T20 वर्ल्ड कप 2021 कौन से देश में होगा जानिए आईसीसी का फैसला
भारत में करोना महामारी के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन करना अब ICC के लिए सिरदर्द बन गया है क्योंकि इसकी मेजबानी भारत को मिली थी परन्तु कोविड-19 के बढ़ते मामलों से देश में टी20 वर्ल्ड करवाना मुश्किल हो गया है। साल के शुरुआत में जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था तो उस समय हालात स्थिर थे और उसके बाद जब आईपीएल हुआ तब देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी आ गई थी । इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को बीच में ही बंद करा दिया ।
यह जरूर पढ़ें:- सारी दुनिया क्रिकेट खेलती है तो चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता?https://sportsworldhindime.blogspot.com/2021/05/What-sports-do-they-play-in-China.html
अब आईसीसी को टी20 विश्व कप किसी दूसरे देश में करना होगा । आईसीसी ने बताया है कि इस महीने के अंत तक यह निर्णय लिया जाएगा कि टी20 वर्ल्ड कप अब कौन से देश में होगा। अगर आइसीसी यूएई में में विश्व कप करवाता है तो यह उसके लिए चुनौतीपूर्ण काम होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में शेष आईपीएल और पीएसएल के मैच खेले जाने है जिससे यूएई के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्रिकेट पिच को तैयार करने का पर्याप्त समय नहीं बचेगा । अब देखना यह है कि आईसीसी किस देश को टी20 वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी सौंपता है।
0 Comments