मैरी कॉम का टूटा सपना एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में करना पड़ा हार का सामना
दुबई में चल रहे एशियाई चैंपियनशिप 2021 में भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा । छः बार विश्व चैंपियन रही मैरी कॉम को बीते रविवार हुए 51 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में काजिकिस्तान की नाज़िम काज़ाइबे ने हरा दिया नाज़िम अभी तक दो बार विश्व चैंपियन रही है। दोनों के बीच में कांटे की टक्कर में मैरी कॉम को (2-3) से हार का सामना करना पड़ा।
जरूर पढ़ें:- कौन से देश में होगा t20 विश्व कप अब आईसीसी ने लिया फैसला
टूट गया मैरी कॉम का सपना
मैरी कॉम का यह सातवां कॉन्टिनेंटल बॉक्सिंग टूर्नामेंट था और पिछले टूर्नामेंटों में मैरीकॉम ने पांच बार स्वर्ण पदक और एक बार कांस्य पदक जीता था । रविवार को खेले गए मुकाबले में मैरी कॉम का सपना छठी बार स्वर्ण पदक जीतने का था परंतु इस मुकाबले में उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा और हार का सामना भी करना पड़ा उसके साथ इनका छठी बार स्वर्ण पदक जीतने का सपना भी टूट गया और कांस्य पदक से ही संतुष्ट रहना पड़ा । अब मैरी कॉम के नाम 5 स्वर्ण पदक और 2 कांस्य पदक है।
0 Comments