क्या आप जानते हैं फुटबॉल का वजन कितना होता है ?
दोस्तों फुटबॉल पूर्वी एशियाई देश अफ्रीका और यूरोप में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला लोकप्रिय खेल है । भारत में भी लोग फुटबॉल खेलते हैं लेकिन यहां यह इतना लोकप्रिय नहीं हैं । भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है । फुटबॉल मे भी क्रिकेट के तरह ही 11- 11 खिलाड़ी होते हैं जिनको दूसरे टीम के खिलाफ अपनी टीम के लिए गोल करना होता है । फुटबॉल एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है जो चाइना से होता हुआ पूर्वी एशिया अफ्रीका और यूरोप में फैल गया । दोस्तों आप भी फुटबॉल खेलने का शौक रखते होगे पर क्या आपको पता है फुटबॉल में इस्तेमाल की जाने वाली बॉल का वजन कितना होता है? अगर आप नहीं जानतेे तो इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़ें ।
फुटबॉल का मैदान कितना बड़ा होता है?
फुटबॉल मैदान का आकार कितना बड़ा होता है? इसके बारे में भी आज हम आपको बताने वाले हैं। दरअसल दोस्तों फुटबॉल के मैदान मेंं जो घास देखतेे हैं वह कृत्रिम घास होती है।
इसके साथ ही मैदान में वाटर होल भी होते हैं जिनके जरिए बारिश का पानी मैदान से बाहर निकल जाता है। बात करते हैं कि फुटबॉल के मैदान कितना बड़ा होता है । वैसे तो सभी मैदानों का आकार एक जैसा नहीं होता पर फिर भी जो हम अंतरराष्ट्रीय क्लब फुटबॉल के मैच के मैदान को देखते हैं तो उसका आकार 115yd×74yd ( 105×68 मीटर ) होता है । फुटबॉल के मैदान का जो सेंटर पॉइंट होता है उसके गोलाई 10yd×10yd ( 9.15×9.15 मीटर ) होती है ।
फुटबॉल की बॉल का वजन कितना होता है?
अब बात करते हैं कि फुटबॉल की बॉल का वजन कितना होता है? दोस्तों पहले मुझे जान लेते हैं कि फुटबॉल की बॉल को बनाते कैसे हैं । पहले पहले फुटबॉल को जानवरों के मूत्राशय से बनाया जाता था परंतुुु अब इसे प्लास्टिक के ब्लैडर से बनाया जाता है और हमेशा की तरह इसमें हवा भरी जाती है बाहर से वॉटरप्रूफ लेदर के 32 पीस से सिला जाता है । इसकी परिधि ( गोलाई ) 68 से 70 सेंटीमीटर ( 27-28 इंच ) होती है। इसकेेेेेेेे साथ ही बॉल को इतना हल्का और मजबूत बनाया जाता है की खिलाड़ी उसे दूर तक किक कर सकें फुटबॉल के बॉल का वजन 14-16 औंंस लगभग 410 से 450 ग्राम होता है । दोस्तों फुटबॉल या क्रिकेट इनमें से कौन सा खेल आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगता है कृपया कमेंट करके जरूर बताएं ।
0 Comments