Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जब पूरी दुनिया में क्रिकेट खेला जाता है तो चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता?

              जब पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है तो चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता?


क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे दुनिया के लगभग सभी देशों में खेला जाता है और एशिया महाद्वीप में तो अखिल सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। भारत में तो यह खेल इस कदर लोगों के दिलों दिमाग पर छाया है कि अब वे क्रिकेट के अलावा दूसरा कोई खेल खेलना पसंद ही नहीं करते । एशिया महाद्वीप में ही एक ऐसा देश है जहां पर क्रिकेट नहीं खेला जाता है जी हां आप सही सुन रहे हैं और इस देश का नाम है चीन । चाइना एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को छोड़कर लगभग सभी खेलों को खेला जाता है लेकिन ऐसा क्यों है जब पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है तो चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता तो जाने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़िए।

चीन के सबसे लोकप्रिय खेल

चीन हमेशा से ही ओलंपिक का दीवाना रहा है और यहां पर ओलंपिक में खेले जाने वाले सभी खेलों को लोग बहुत रूचि और मन लगाकर खेलते हैं तभी तो आपने देखा होगा कि ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले देशों में चीन हमेशा टॉप रहता है । चीन में फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, टेनिस,बास्केटबॉल हॉकी, मार्शल आर्ट तथा ओलंपिक में खेले जाने वाले और भी कई खेलों के प्रति इस कदर दीवाने हैं कि क्रिकेट इनके दिमाग से कोसों दूर हैं हां यह बात अलग है कि हांगकांग में थोड़ा-बहुत क्रिकेट खेला जाता है और हो सकता है आने वाले वर्षों में हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चाइना कोई टीम को देखें पर इस बात के लिए कितना समय लगेगा यह तो वक्त ही बताएगा।

यह पोस्ट जरूर पढ़ें :- इजराइल में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय खेल और क्या अप्रैल में क्रिकेट खेला जाता है?


चीन में खेले जाने वाले पारंपरिक खेल

चीन की संस्कृति में फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है और चीन लंबे समय से ही मार्शल आर्ट के साथ जुड़ा हुआ है । ओलंपिक के अलावा चीन अपने पारंपरिक खेलों में भी बहुत रूचि रखता है यहां के लोग प्राचीन काल से चीन में खेले जाने वाले खेलों को अधिक महत्व देते हैं ।  Taijiquan ( चीनी मुक्केबाजी ) चाइना का सबसे लोकप्रिय पारंपरिक खेल है इसके अलावा मार्शल आर्ट, शैडो बॉक्सिंग, किगोंग ( सांस रोकने वाला व्यायाम ), जियांगकी ( चीनी शतरंज ), वीकी, पिंग पोंग और माहजोंग जैसे पारंपरिक खेल चीन में खेले जाते हैं । 
चीगोंग भारत के योग से मिलती-जुलती एक स्वास्थ्य प्रणाली है इसका उद्देश्य स्वास्थ्य को बढ़ाना जीवन को लंबा करना बीमारी का इलाज करना और मन की एकाग्रता को बढ़ाएं रखना तथा श्वास को नियंत्रित करना है इसके साथ ही चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के खेल खेले जाते हैं जिसमें कुश्ती, घुड़सवारी, याक रेसिंग, सीसॉ जंपिंग, क्रॉसबो तीरंदाजी और ड्रैगन-बोट जैसे पारंपरिक खेल बहुत प्रसिद्ध है। 


यह पोस्ट में जरूर पढ़ें:- भारत की पांच बेस्ट क्रिकेट एकेडमी जहां आप क्रिकेट सीकर भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना पूरा कर सकते हो


चीन में क्रिकेट क्यों नहीं खेला जाता


दोस्तों इंग्लैंड को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है क्योंकि यह खेल सबसे पहले इंग्लैंड से शुरू हुआ और ब्रिटिश काल में जिन देशों पर इंग्लैंड ने कब्जा कर के अपना उपनिवेश बनाया इन देशों में भी क्रिकेट आज बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं । चीन कभी इंग्लैंड का उपनिवेश नहीं रहा यह भी कारण है कि यह खेल चाइना में लोकप्रिय नहीं है । चीन ओलंपिक खेलों में बहुत ध्यान देता है और आपको यह मालूम होगा कि क्रिकेट ओलंपिक खेल का हिस्सा नहीं है इसलिए भी चीन इस खेल में रुचि नहीं दिखाता इसके अलावा वह शारीरिक गतिविधियों वाले खेलों पर ज्यादा ध्यान देते हैं जैसे कि फुटबॉल, शतरंज मार्शल आर्ट, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वालीबॉल, हॉकी इत्यादि। हांगकांग में क्रिकेट खेला जाता है क्योंकि वहां पर एक ब्रिटिश कॉलोनी बसी हुई है जिससे वहां के लोगों में थोड़ी बहुत रूचि इस खेल के प्रति बनी हुई है और हो सकता है आने वाले वर्षों में हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चीन की टीम को देखें।

नोट अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर और कमेंट जरुर करें

Post a Comment

0 Comments