India vs Sri Lanka 2nd T20 match highlight : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है । यह मुकाबला बहुत ही करीबी और रोमांचक रहा, इनका ने 2 गेंदे शेष रह कर इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया । श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन भारत इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और 5 विकेट पर 132 रन का स्कोर ही बना पाया। भारत के लिए शिखर धवन ने 40 रन और देवदत्त पडिकल ने 29 रनों की पारी खेली ।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इस मैच में भारत की बैटिंग को अपनी गेंदबाजी में बांधे रखा जिससे भारत बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो धनंजया ने दो विकेट, चामीरा, शानाका और हसरंगा ने एक-एक विकेट झटके । श्रीलंका गेंदबाज़ी की तरह बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया हरिओम मैच अंतिम ओवर तक गया लेकिन फिर भी धनंजया डे सिल्वा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका ने 2 गेंदें शेष रहते इस मैच को जीत लिया ।
भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 2 विकेट, राहुल चाहर, भुनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती और चेतन साकरिया ने एक-एक विकेट हासिल किए । श्रीलंका 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-1 से इस मुकाबले को प्रॉपर कर दिया है और तीसरा और अंतिम टी20 मैच अब निर्णायक मैच होगा कि कौन इस T20 सीरीज पर अपना कब्जा करेगा।
1 Comments
Thanks for this valuable information. If you want to play more online cricket games visit here...
ReplyDelete