India vs Sri Lanka 1st T20 match highlight : India won by 38 runs
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया है। पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी का फैसला किया जिसके जवाब में भारत ने अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया पृथ्वी शा बिना कुछ खाता खोले जल्दी पवेलियन लौट गए । परंतु इसके बाद शिखर धवन और शिव कुमार यादव ने भारत की पारी को संभाला और भारत ने 20 ओवरों में 5 पर 164 रन बनाए। भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सूर्यकुमार यादव ने बनाया जिनमें 34 गेंदों पर 50 रन बनाए इसके बाद शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 46 रन बनाए ।
श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक विकेट दुश्मनथा चामीरा और हसारंगा ने लिए जिन्होंने दो-दो विकेट हासिल किए । 164 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही । श्रीलंका ने जल्दी अपना पहला विकेट गंवा दिया जिसके बाद श्रीलंका संभाल नहीं पाया और 126 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई । श्रीलंका की टीम को बीच में असालंका ने संभाला जिन्होंने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए अगर यह पारी वे न खेलते तो श्रीलंका की टीम की हार का अंतर और भी ज्यादा हो सकता था
श्रीलंका भारत के हाथों इससे पहले एकदिवसीय सीरीज गंवा चुका है जिसमें भारत और श्रीलंका को 2-1 से मात दी । भारत ने T20 सीरीज में पहले ही मैच में श्रीलंका को हरा दिया अब श्रीलंका को इस सीरीज को जीतने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच को जीत रहा होगा।
0 Comments