SL Vs IND : श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे और टी-20 मैचों के लिए शिखर धवन को बनाया गया कप्तान देखिए किन-किन खिलाड़ी को चुना गया है।
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे मैच और टीम टी-20 मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। यह सभी मुकाबले 13 से 25 जुलाई के बीच में खेले जाएंगे । बीसीसीआई ने इस बार 2 टीमों का ऐलान किया है एक टीम श्रीलंका जाएगी और दूसरी टीम भारतीय कप्तान विराट कोहली के अगुवाई में टेस्ट वर्ल्ड कप खेलने इंग्लैंड जाएगी। बीसीसीआई ने इस पर श्रीलंका के खिलाफ चेन्नई की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान चुना है और स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान नियुक्त किया है ।
जरूर पढ़ें :- बांग्लादेशी ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लग सकता है आजीवन बैन गुस्से में स्टंप पर लात मारी और उखाड़ कर फेंक दिया
अब देखना है कि बीसीसीआई द्वारा श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई नई टीम श्रीलंका के खिलाफ किस तरीके से प्रदर्शन करती है क्योंकि इस टीम में बहुत नए खिलाड़ी है जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच का शेड्यूल
श्रीलंका दौरे में खेले जाने वाले मैच 13 जुलाई से 25 जुलाई के बीच में खेले जाने है । वनडे मैच 13, 16 और 18 जुलाई को तथा t20 मैच 21 23 और 25 जुलाई को खेले जाएंगे।
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम:
श्रीलंका दौरे के लिए इस बार बीसीसीआई ने बहुत से नए खिलाड़ियों को चुना है देखिए कौन-कौन है टीम में शामिल है
भारतीय टीम:- शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, के गौतम, नीतीश राणा, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, चेतन साकरिया
0 Comments