शाकिब अल हसन पर लगा 4 मैच का बैन और 5 लाख जुर्माना
ढाका प्रीमीयर लीग 2021 के एक मैच के दौरान अंपायर पर गुस्सा करने और विकेट पर लात मारने के जुर्म में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 4 मैचों का बैन और 5 लाख जुर्माना BCB ( Bangladesh cricket Board ) ने लगाया है।
शाकिब अल हसन इससे पहले भी बैन हो चुके हैं और उन पर जुर्माना लगाया गया है लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी गलती की जिससे उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ेगा। दरअसल ढाका प्रीमीयर लीग के एक मैच में जब शाकिब अल हसन की एक गेंद मुशफिकुर रहीम के पेड़ में जाकर लगी और जब अंपायर ने शाकिब अल हसन की अपील को नकार दिया तो वह अंपायर पर चिल्लाने लगे और इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में स्टंपर लाख मार दी। शाकिब अल हसन यही नहीं रुके अगले ही और में वह फिर से अंपायर से बहस बाजी करते हुए नजर आए और इस बार उन्होंने स्टम्स को उखाड़ कर जमीन पर फेंक दिया।
जरूर पढ़ें:- विराट कोहली के नाम है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 10 ऐसे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना होगा किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन
BCB ने शाकिब अल हसन के इस हरकत के लिए उन्हें 4 मैचों का बैन और पांच लाख जुर्माना लगाया है जिससे कि वह आने वाले समय में ऐसी गलती दोबारा ना करें
0 Comments