Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज



दोस्तों आपने बल्लेबाजों को मैदान में लंबे लंबे छक्के और चौके मारते हुए देखा होगा परंतु आज हम बात करेंगे उन बल्लेबाजों की जिन्होंने अच्छी बैटिंग करने के साथ-साथ बॉलिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है । हम यहां ऑलराउंडर की बात नहीं करेंगे हम बात करेंगे ऐसे बैट्समैन की जो पार्ट टाइम बॉलिंग भी करते है । तो चलो शुरू करते हैं

1. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल पार्ट टाइम बॉलर में गिने जाते हैं । इनका बोलिंग रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न से भी अच्छा है ।  अपनी बैटिंग में लंबे लंबे छक्के लगाने वाले सनथ जयसूर्या का बॉलिंग प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है उन्होंने 445 एकदिवसीय मैच में 36.75 की औसत से 323 विकेट लिए हैं जिसमें उन्होंने 4 बार 5 विकेट लिए है । एकदिवसीय मैच में इनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 6/29 ( विकेट/रन ) रहा है। जयसूर्या ने 110 टेस्ट मैच में 34.34 की औसत से 98 विकेट लिए हैं और इसमें 2 बार 5 विकेट लिए हैं टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/34 रहा है। इनका यह बॉलिंग प्रदर्शन देखकर ही इन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल पार्ट टाइम बॉलर कहा जाता है।

2. जैक्स कैलिस

पूर्व साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाज जैक्स कैलिस जो कि अब साउथ अफ्रीका टीम के कोच भी है इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं । जैक्स कैलिस ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ बॉलिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने 328 एकदिवसीय मैच में 31.79 की औसत से 273 विकेट लिए हैं इनमें 5 विकेट 2 बार और सर्वाधिक बोलिंग प्रदर्शन 5/30 ( विकेट/रन ) रहा है। बात अगर टेस्ट मैच की करे तो इन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 32.65 की औसत से 292 विकेट लिए हैं जिसमें 5 विकेट 5 बार लिए हैं और इसमें इनका बोलिंग प्रदर्शन 6/54 रहा है। 


3. सचिन रमेश तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जिन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है बल्लेबाजी के साथ-साथ पार्ट टाइम बॉलिंग भी करते थे । क्रिकेट जगत का शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम ना आता हो । महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने के बाद भले ही सचिन तेंदुलकर को बॉलिंग करने का कम मौका मिला हो परंतु फिर भी उन्होंने पार्ट टाइम बॉलिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है । सचिन तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 44.48 की बॉलिंग औसत से 154 विकेट लिए हैं इसमें इन्होंने 2 बार 5 विकेट भी चटकाए हैं । एकदिवसीय मैचों में उनकी सर्वश्रेष्ठ बोलिंग 5/32(विकेट/रन) रहा है । सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 54.17 की बोलिंग औसत से 46 विकेट लिए हैं जिसमें 3/10 उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन रहा है। 

4. मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज जिस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उसी तरीके से उन्होंने पार्ट टाइम बॉलर की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है । मोहम्मद हफीज ने अभी तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है उन्होंने 218 एकदिवसीय मैच में 38.84 की औसत से 139 विकेट लिए हैं जिनमें उनका सर्वाधिक प्रदर्शनी 4/41 ( विकेट/रन ) रहा है। हफीज ने अभी तक मात्र 55 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.11 की औसत से 53 विकेट लिए हैं और इसमें उनका सर्वाधिक प्रदर्शन 4/16 रहा है। मोहम्मद हफीज ने 98 t20 इंटरनेशनल मैचों में 22.83 की औसत से 54 विकेट लिए हैं और इनमें इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/10 रहा है।


5. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जिस तरह बल्लेबाजी करते हुए बोल चुके नाक में दम किया था उसी तरीके से वह बॉलिंग से भी बल्लेबाजों को परेशान करते थे।वीरेंद्र सहवाग ने 251 एकदिवसीय मैच में 40.13 की औसत से 96 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक प्रदर्शन 4/6 ( विकेट/रन )रहा है। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैच में भी बॉलिंग की है उन्होंने 104 टेस्ट मैच में 47.35 की औसत से 40 विकेट ली है जिसमें उन्होंने एक बार पांच विकेट लिए हैं और इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/104 रहा है। 

तो दोस्तों यह थी कुछ ऐसे प्लेयर जिन्होंने बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ बॉलिंग में भी अच्छा रिकॉर्ड बनाया है दोस्तों यह सभी प्लेयर अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वर्तमान क्रिकेट में बैट्समैन बहुत ही कम पार्ट टाइम बॉलिंग करते हैं जिससे इस लिस्ट में उनका नाम आना बहुत मुश्किल है फिर भी अगर कोई नाम छूट जाता है तो आप कमेंट में जरूर बताएं ।

नोट अगर आपको हमारी दिए की जानकारी अच्छी लगे तो शेयर, कमेंट और हमें फॉलो जरूर करें।



Post a Comment

0 Comments