Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत की 5 प्रसिद्ध फुटबॉल अकेडमी जहां पर आप फुटबॉल की कोचिंग ले सकते हो

 भारत की 5 बेस्ट फुटबॉल एकेडमी जहां पर आप फुटबॉल की कोचिंग ले सकते हो


भारत में जहां क्रिकेट का खेल हर एक के मन पर छाया हुआ है वहीं अब धीरे-धीरे फुटबॉल में भी अब लोग रुचि दिखाने लगे हैं । इसी बात को ध्यान रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही फुटबॉल लीग (इंडियन सुपर लीग और आई लीग) का भी आयोजन किया जाता है । हमने अपनी पिछली पोस्ट में भारत के पांच बेस्ट क्रिकेट एकेडमी के बारे में बताया था अगर आपने वह नहीं पढ़ा है तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए 
आज हम आपको बताने वाले हैं भारत के 5 बेस्ट फुटबॉल एकेडमी जहां पर आप फुटबॉल की कोचिंग लेकर फुटबॉल खेलने का सपना पूरा कर सकते हो।

1. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF)

जिस तरह बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम को कंट्रोल करता है उसी तरह ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन इंडियन फुटबॉल टीम को कंट्रोल करता है । इसकी स्थापना वर्ष 1937 में हुई थी और वर्ष 1948 में फीफा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने के लिए क्वालीफाई किया था । इसमें 16 साल से अधिक आयु वालों को नहीं लिया जाता । ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में आपको बेस्ट कोचिंग के साथ-साथ हॉस्टल, जिम, स्विमिंग पूल और पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध है। इंडियन सुपर लीग और रैली का आयोजन भैया ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ही करती है इसके साथ ही यह क्षेत्रीय फुटबॉल अकेडमी भी चलाते हैं जिसमें मुंबई रीजनल अकेडमी, कोलकाता रीजनल अकेडमी, गोवा रीजनल अकेडमी, गोवा इलाइट अकेडमी शामिल है । अगर आप भी रोनाल्डो और मेसी की तरह फुटबॉलर बनना चाहते हो तो इन एकेडमी में प्रवेश जरूर ले ।


2. भाईचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल (BBFS)

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भाईचुंग भुटिया ने दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और जम्मू में अपने फुटबॉल स्कूल खोले हैं जहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ फुटबॉल के भी कोचिंग मिलती हैं । यहां पर आपको जाने-माने फुटबॉल कोच स्टीवी ग्रीव से फुटबॉल की कोचिंग मिलती है। अगर आप फुटबॉल में अपना कैरियर आगे बढ़ाना चाहते हो या अपने बच्चे को बचपन से ही फुटबॉल सिखाना चाहते हो तो आप इन स्कूलों में एडमिशन ले सकते हैं जिनमें 5 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चे को एडमिशन मिलता है।

3.  प्रीमियर इंडियन फुटबॉल अकैडमी (PIFA)

प्रीमीयर इंडियन फुटबॉल अकैडमी की स्थापना  वर्ष 2002 में निर्गुण शाह और अंजलि शाह ने की थी । इस एकेडमी में फुटबॉल की कोचिंग के साथ ही आपको शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध है । यहां पर कोचिंग ले रहे खिलाड़ियों को हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है । प्रीमीयर इंडियन फुटबॉल एकेडमी का विदेशी फुटबॉल एकेडमी से भी टाई-अप है जिससे यहां फुटबॉल सीख रहे खिलाड़ियों को विदेश जाने का मौका मिलता है और वह विदेशी कोच और खिलाड़ियों से फुटबॉल की बारीकियों को सीख कर सकते हैं । इस एकेडमी में गर्ल्स को भी फुटबॉल के ट्रेनिंग मिलती है इसलिए इस एकेडमी को भारत के बेस्ट फुटबॉल एकेडमी में गिना जाता है।

यह जरूर पढ़ें:- विराट कोहली और बाबर आजम में कौन है  बेस्ट बल्लेबाज 

4.  टाटा फुटबॉल एकेडमी (TFA)

टाटा फुटबॉल एकेडमी झारखंड में स्थित है जिसकी स्थापना जेआरडी टाटा ने की थी। अगर आप अपने बच्चे को बचपन से ही एक अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हो जहां पर खेलकूद की सुविधा उपलब्ध हो तो आप टाटा फुटबॉल एकेडमी में बच्चे का एडमिशन कर सकते हो क्योंकि हम बच्चों को फुटबॉल की बेस्ट कोचिंग के साथ-साथ मासिक वजीफा, खेलकूद के कपड़े, गर्मी सर्दी के कपड़े, चिकित्सक देखभाल, जीवन बीमा और हॉस्टल जैसी अनेकों सुविधाएं उपलब्ध है। इसलिए यदि आप युवा हो या फिर अपने बच्चे को एक अच्छी शिक्षा और फुटबॉल के खेल में उसका कैरियर बनाना चाहते हो तो टाटा फुटबॉल एकेडमी में उसका एडमिशन करवाएं।

5. इंडियन टाइगर फुटबॉल अकैडमी(ITFA)

मुंबई में स्थित इंडियन टाइगर फुटबॉल एकेडमी की स्थापना वर्ष 2008 में शर्ली सिंह, गैरेथ हॉल, डेविड ली और चेल्सी प्लेयर्स ने की थी। इस फुटबॉल एकेडमी में बहुत से विदेशी फुटबॉल कोच भी है और इसके साथ ही इंडियन टाइगर फुटबॉल अकैडमी का टाई अप टूर्स डायरेक्ट इंटरनेशनल के साथ है जो कि बहुत से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल एकेडमी के मैचों का आयोजन करता है । यहां पर फुटबॉल की कोचिंग ले रहे खिलाड़ियों को विदेश में जाकर अपनी फुटबॉल की प्रतिभा को दर्शाने का मौका मिलता है । इंडियन टाइगर फुटबॉल अकैडमी में भी शिक्षक की सुविधा उपलब्ध है जहां पर 5 साल से 18 साल के उम्र तक के बच्चों को एडमिशन मिलता है।

नोट:- अगर आपको हमारी दीदी जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को कमेंट और शेयर जरूर करें



Post a Comment

0 Comments