क्या आपको पता है कि क्रिकेट बॉल का आकार और वज़न कितना होता है ?
दोस्तों cricket भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है और इस खेल को हम सब बचपन से खेलते आ रहे हैं । बचपन में जो हम लकड़ी के पट्टे और जुराब की बॉल से क्रिकेट खेलते थे तो हमारे आनंद की कोई सीमा नहीं रहती थी । दोस्तों आपको क्रिकेट मैच देखने का तो बहुत शौक होगा परंतु क्या आपको पता है कि क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली बॉल का आकार और वजन कितना होता है? अगर नहीं पता तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिए ।
क्रिकेट बॉल बनाने का तरीका
Cricket ball बनाने के लिए काग (Cork tree) के बीजों को गोलाई के आकार में कसकर धागों से बांध दिया जाता है और बाहर से चमड़े की एक सख्त परत से ढक दिया जाता है जिससे यह बिल्कुल गोल और सख्त हो जाती है । इसके बाद चमड़ी की परतों को धागों से सील दिया जाता है । क्रिकेट बॉल भी दो तरह की होती है, एक चार टुकड़े वाली और एक दो टुकड़ों वाली । चार टुकड़े वाली क्रिकेट गेंद ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल की जाती है और यह महंगी होती है और जो दो टुकड़ों वाली बॉल सस्ती होती है और ज्यादातर प्रैक्टिस मैच या फिर डोमेस्टिक मैचों में इस्तेमाल होती है ।
अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में ज्यादातर सफेद गेंद का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि जो सफेद गेंद है वह ज्यादा स्विंग होती है और रात में दिखाई भी देती है परंतु यह जल्दी खराब हो जाती है इसीलिए एक दिवसीय मैच में 2 गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है । टेस्ट मैच में लाल रंग या फिर गुलाबी रंग की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होती । इसलिए टेस्ट मैच में ज्यादातर 5 घंटे के खेल के बाद बोल को बदला जाता है ।
क्रिकेट बॉल का आकार और वजन कितना होता है ?
दोस्तों इस से पहले हमने जाना कि क्रिकेट की गेंद को कैसे बनाया जाता है? और क्रिकेट में किस तरीके की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है और अब बात करेंगे हम की क्रिकेट बॉल का आकार और वजन कितना होता है ?
पुरुषों के लिए क्रिकेट में जो गेंद का इस्तेमाल होता है उसका वजन 5.5 और 5.75 आउंस (155.9 और 163 ग्राम ) होता है और इसकी परिधि ( गोलाई ) 224 और 229 मिलीमीटर के बीच होती है । महिलाओं और जो अंडर-19 क्रिकेट में खेलने वाले युवा होते हैं उनके लिए इससे थोड़ी सी छोटी और थोड़ी कम वजन की गेंद का इस्तेमाल होता है। 20-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में थोड़ी नरम गेंद का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि उससे ज्यादा दूर तक शॉर्ट मारा जा सके । क्रिकेट बॉल बहुत सख्त होती है और कई बार इससे चोट लगने पर खिलाड़ियों की मौत भी हो जाती है इसलिए अगर आप घर पर इस बॉल से खेलते हैं तो सुरक्षा रुपी सामान जैसे हेलमेट, पैड, ग्लब्स इत्यादि समान जरूर पहन कर रखें ।
0 Comments