India vs Sri Lanka series 2021 : तीसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया
कोलंबो में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया । भारत ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया लेकिन यह भारत के लिए गलत साबित हुआ क्योंकि 28 रन के स्कोर पर भारत ने अपना पहला विकेट कप्तान शिखर धवन के रूप में खोया धवन ने 13 रन बनाएं । इसके बाद अपना एकदिवसीय डेब्यू मैच खेल रहे संजू सैमसंन खेलने के लिए आए संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ के बीच एक अच्छे साजिदारी होती हुई नजर आ रही थी लेकिन जब भारत का स्कोर 102 रन था तब भारत रखना दूसरा विकेट पृथ्वी शा के रूप में खोया जिन्होंने 49 रन बनाए । और इस तरीके से भारत की पूरी टीम 43.1 ओवर में 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने 49 रन संजू सैमसन ने 46 रन और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन का योगदान दिया ।
श्रीलंकाई गेंदबाजों में अकिला धनंजया ने 3 विकेट, प्रवीण जयाविक्रमा ने तीन विकेट दुश्मनथा चामीरा ने दो विकेट और करुणारत्ने तथा शानाका ने एक-एक विकेट झटके ।
225 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही श्रीलंका की टीम ने 35 रन पर अपना पहला विकेट खोया लेकिन अविष्का फर्नांडो और भानुका राजापाकसा की अच्छे साझेदारी की बदौलत श्रीलंका भारत को 3 विकेट से हराने में सफल रहा। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो ने 76 रन का भानुका राजापाकसा ने 65 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत श्रीलंका भारत के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच इस सीरीज में जीता ।
भारत की तरफ से राहुल चाहर ने तीन विकेट चेतन साकरिया ने दो विकेट किशनपा गौतम और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल की ।
गौरतलब हो कि भारत इस मैच में 5 नए खिलाड़ियों जिनका एकदिवसीय मैच में डेब्यू हो रहा था के साथ खेल रहे थे । भारत इस सीरीज को पहले ही दो मैच जीतकर परिणाम कर चुका है इस तरीके से यह सीरीज में दो मैच भारत ने और एक श्रीलंका ने जीता । अब देखना यह है कि 29 जुलाई से शुरू हो रहे टी-20 सीरीज में भारत किस टीम के साथ उतरता है क्योंकि श्रीलंका के टीम में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं आया।
1 Comments
Thanks for this valuable information. If you want to play more online cricket games visit here...
ReplyDelete