Header Ads Widget

Responsive Advertisement

10 Best games जिन्हे आप Gt710 ग्राफ़िक कार्ड पे खेल सकते हो


10 Games जिन्हे आप GT710 ग्राफ़िक कार्ड पे खेल सकते हो 

दोस्तों आजकल गेमिंग का कीड़ा तो सब को लगा हुआ है बच्चे हो या बड़े सब को गेमिंग करने का शौक  चढ़ा है। इनमें से बहुत से लोगों के पास एक बढ़िया गेमिंग कंप्यूटर है और कुछ low and pc पे गेमिंग करते है और अगर आपके पास भी है low and pc और GT 710 है ग्राफ़िक कार्ड तो आज मै लाया हूँ आपके लिए 10 ऐसे गेम्स जिन्हे आप इस ग्राफ़िक कार्ड पे बहुत ही बढ़िया तरीके से प्ले कर सकते हो और इसके साथ ही 10 ऐसे गेम्स बताऊंगा जिन्हे आप इस ग्राफ़िक कार्ड पे प्ले नहीं कर सकते क्यूंकि मै नहीं चाहता की आप अपना वैल्युएबल डाटा बर्बाद करके कोई गेम डाउनलोड करो और वो आपके pc में ढंग से प्ले ही ना हो तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का ब्लॉग।

नोट :- ये सभी गेम्स Steam पर 70% से 75% के डिस्काउंट के साथ मिल रहे है तो अगर आप इन्हे buy करना चाहते हो तो steam से buy करें।


1. Grand Theft Auto 5



GTA5 एक बहुत ही लोकप्रिय गेम है जो 2013 में लॉन्च हुआ था, गेम भले ही थोड़ा पुराना है पर इस गेम के ग्राफ़िक बहुत ही रियल फिलिंग देते है यही वजह है की इस गेम के प्रति आज भी लोग दीवाने है।


2. Far Cry 4



Far Cry 4 2014 में लॉन्च हुआ था और सबसे दिलचस्प बात है कि इसमें भारत के एक हिस्से की कहानी को बताया है जो की हिमालय में बसा है इसके साथ ही आपको इसमें हिंदी डायलॉग और soundtrack सुनने को मिल जायेगे। ग्राफ़िक की बात करें तो ये बहुत ही रियल फिलिंग आपको देते है।

3. Mafia 2




Mafia 2 गेम 2010 मे  लॉन्च हुआ था जोकि इसके पिछले वर्जन mafia 1 का सीक्वल है इस गेम में 1945 से 1951 तक काल्पनिक शहर एम्पायर बे के भीतर सेट, कहानी एक युवा सिसिली-अमेरिकी डकैत और युद्ध के दिग्गज वीटो स्केलेट्टा का अनुसरण करती है, जो शहर के माफिया अपराध परिवारों के बीच सत्ता संघर्ष में फंस जाता है, जबकि अपने पिता के कर्ज को चुकाने का प्रयास करता है  और अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ एक बेहतर जीवन व्यतीत करता है।

4. Far Cry 3



Far cry 3 गेम एक एडवेंचर गेम है जिसे जैसन नाम का एक शख्स फर्स्ट प्लेयर के रूप में खेलता है । इसमें जिसने अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने एक आईलैंड पर जाता है और वहां पर एक ऐसी जगह फंस जाता है जहां नशा तस्करी और मानव तस्करी की जाती है। यहां जैसन के दोस्तों को वहां का लोकल ड्रग्स बॉस वास पकड़ लेता है । जैसन किसी तरीके से वास के चंगुल से भाग जाता है । जैसन अब वहां के स्थानीय लोग जिन्हें राकयाट कहा जाता है उनकी लीडर सिटरा से मिलता है जोकि वास की बहन होती है । यहां सिट्रा वास के गुंडों से राकयाट के लोगों की हिफाजत करती है । जेसन सिट्रा के साथ मिलकर वास के गुंडों का खात्मा करता है और अंत में वास को भी मार देता है । अब जेसन को पता चलता है कि होयाट नाम का एक शक्स है जो सबसे बड़ा मानव तस्करी और ड्रग्स डीलर है और वो उसके भाई रैली को बेचने वाला है । होयाट को यहां एक आर्मी चीफ के रूप में दिखाया गया है जिसके अंडर एक बहुत बड़ी आर्मी की सेना होती है। जेसन अब होयाट की आर्मी के एक शख्स जिसका नाम सैम होता है उस से मिलता है जोकि होयाट के सभी गतिविधियों की जानकारी यूएस आर्मी को देता है । जैसन यहां सैम के साथ मिलकर होयाट की आर्मी का खत्म करता है और अंत में होयाट को मारकर अपने भाई रैली को भी बचा लेता है । इस गेम के अंत में सिट्रा जेसन के सभी दोस्तों को अपने टेंपल में अगवा कर लेती है जहां हमें दो ऑप्शंस देखने को मिलते हैं या तो हम अपने सभी दोस्तों को मारकर सिट्रा के साथ रह सकते हैं या फिर सिट्रा के प्यार को नजरअंदाज करते हुए अपने दोस्तों को वहां से ले जा सकते हो। इस मिशन के बाद इस गेम का अंत हो जाता है और यह गेम एक बहुत ही मजेदार गेम है जिसे आप एक बार खत्म करके बार-बार खेल सकते हो।

5. Tomb Raider 2013




जैसे की आपको टाइटल से ही पता चल गया होगा की गेम 2013 में रिलीज़ किया गया था और इस गेम में नॉटी डॉग्स अनचार्टेड सीरीज़ से कई तत्वों को उधार लेता है, जिसमें खिलाड़ी लारा के धनुष और उसके द्वारा बचाई गई बंदूकों को मुक्त करने की क्षमता रखते हैं, क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट में संलग्न होते हैं और चुपके से मारते हैं। इसमें खिलाड़ी सर्वाइवल इंस्टिंक्ट का भी उपयोग कर सकते हैं, एक ऐसी क्षमता जिसमें खिलाड़ियों के लिए दुश्मनों, संग्रहणीय वस्तुओं और पर्यावरणीय पहेली के लिए महत्वपूर्ण वस्तुओं को हाइलाइट किया जाएगा। इस गेम में आरपीजी तत्व भी शामिल होते हैं, जैसे-जैसे खिलाड़ी खेल के माध्यम से आगे बढ़ते हैं, वे कुछ कार्यों को करने और शिकार, खोज और युद्ध से जुड़ी इन-गेम चुनौतियों को पूरा करने से अनुभव अंक अर्जित करते हैं, यह खिलाड़ियों के कौशल और क्षमताओं को विशिष्ट तरीकों से उन्नत करने में सक्षम बनता है।


6. Euro Truck Simulator 2



Euro Truck Simulator 2 वर्ष 2012 का एक  ट्रक ड्राइविंग सिम्युलेटर गेम है। इसमें खिलाड़ी को यूरोप की एक खुली दुनिया में ट्रक चलाना पड़ता हैं, पैसे और अनुभव प्राप्त करने के साथ मुआवजा पाने के लिए निर्धारित स्थानों पर लोड वितरित करते हैं।  पेलोड को एक निश्चित समय के भीतर गंतव्य तक पहुंचाया जाना चाहिए, और यथासंभव अधिक से अधिक धन और अनुभव अंक प्राप्त करने के लिए माल को कम से कम नुकसान के साथ पहुंचाया जाना चाहिए। खिलाड़ियों को ईंधन भरने, कुछ देशों में टोल लागत और क्षति होने पर रखरखाव लागत पर पैसा खर्च करना होता है। दोस्तों ये गेम बहुत ही मस्त गेम है इसलिए इसे एक बार जरूर खेले।


7. BattleFiled 4




Battlefield 4 एक फर्स्ट पर्सन शूटिंग गेम है जो 2013 में रिलीज़ हुआ था इसके ग्राफ़िक भी बहुत अच्छे है और आप इसे GT 710 ग्राफ़िक कार्ड पे बहुत अच्छी तरह से प्ले कर सकते हो।


8. Watch Dogs




Watch Dogs GTA5 की तरह ही एक्शन एडवेंचर गेम है और इसके ग्राफ़िक भी सिमलेर है हाँ गेम मैप gta5 से थोड़ा छोटा है पर गेमप्ले बहुत ही बेहतरीन है। इसे ubisoft ने 2014 में लॉन्च किया था।

9. Assassin's Creed Unity



Assassin's Creed Unity गेम को भी ubisoft ने ही 2014 में लॉन्च किया था। इस गेम में 18वीं शताब्दी के अंत में पेरिस का ऐतिहासिक मनोरंजन दिखाया गया है। सेटिंग को सात प्रमुख जिलों में बांटा गया है, mले लौवर, इले डे ला सीट, ले मारैस, ला बिएवर, लेस इनवैलिड्स, क्वार्टियर लैटिन, और वेंट्रे डी पेरिस- और पेरिस के बाहरी इलाके में स्थित वर्साइल शहर भी शामिल है। सेंट-डेनिस के कम्यून (फ्रांसीसी क्रांति के दौरान फ़्रांसिएड का नाम बदला गया) को मुफ्त डेड किंग्स विस्तार पैक के हिस्से के रूप में चित्रित किया गया है। इस गेम को जैसे जैसे आप खेलते जाओगे ये और भी ज्यादा दिलचस्प होती जाएगी। 


10. Counter-Strike: Global Offensive 




CS:GO counter strike की एक सीरीज की एक गेम है जिसको 2012 में लॉन्च किया था ये एक मल्टीप्लेयर गेम है और steam पे सबसे ज्यादा खेले जाने वाली गेम्स में से एक है और GT710 ग्राफ़िक कार्ड इस गेम के बेहतरीन ग्राफ़िक के लिए काफी है।

तो दोस्तों मैंने आप लोगो  को जो गेम्स बताये उनके ग्राफ़िक्स बहुत ही बढ़िया है और अगर आपके पास low end pc भी है फिर भी आप इन्हे gt710 ग्राफ़िक कार्ड के साथ प्ले कर सकते हो, इसके साथ और भी बहुत से गेम्स है जिन्हे आप इस इस ग्राफ़िक कार्ड से प्ले कर सकते हो ख़ासकर जो गेम्स 2014 से पहले लॉन्च हुऐ हो उन में से मैक्सिमम को ये हाई सेटिंग पे प्ले करवा देता है।

Post a Comment

0 Comments