India vs Sri Lanka 1st ODI भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
श्रीलंका में खेले जा रहे भारत और श्रीलंका पर खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पहला ओडीआई मैच अपने नाम किया है । श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उन्होंने 9 विकेट खोकर 262 रन का स्कोर बनाया । 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महेश 36.4 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया । श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक स्कोर Chamika Karunaratne ने बनाया जिन्होंने 35 गेंदें खेलकर 48 रन बनाए और भारत की तरफ से सर्वाधिक स्कोर शिखर धवन ने बनाया जिन्होंने 95 गेंद खेलकर 86 रन का योगदान दिया । इस मैच में मैन ऑफ मैच पृथ्वी शॉ को मिला जिन्होंने मात्र 24 गेंदों में 43 रन की आतिशी पारी खेली ।
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को अधिक स्कोर नहीं बनाने दिया । भारत की तरफ से दीपक चाहर, यूज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके और कुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला । कुणाल पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने 10 वर्ष में मात्र 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच के दौरान 9 ओवर में 63 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ ।
श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक निकट धनंजय डे सिल्वा नए लिए जिन्होंने 5 और में 49 रन देकर दो विकेट हासिल किया और लक्षन संदाकान एक विकेट हासिल किया।
श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा मैच कोलंबो के रानासिंघे प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जा रहा था इसमें भारत में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर यह मैच अपने नाम किया है। भारत और श्रीलंका का अगला क्रिकेट मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा।
0 Comments