Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इज़राइल में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय खेल और क्या वहां क्रिकेट खेलते हैं?

 इज़राइल में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय खेल



दोस्तों यूं तो इसराइल सैन्य शक्ति के रूप से बहुत ही शक्तिशाली देश है जहां पर हर आदमी को सेना में कम से कम 2 वर्ष के लिए जाना पड़ता है । आजकल इजराइल का सीरिया के साथ धार्मिक स्थल को लेकर संघर्ष चल रहा है । जिसमें सीरिया के हमले का इजराइल मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। दोस्तों इजराइल एक बहुत ही खूबसूरत देश है और वहां का प्रत्येक नागरिक सैनिक है इसका मतलब यह नहीं कि वहां पर कोई खेल नहीं खेला जाता तो आज हम बताएंगे उन खेलों के बारे में जो इजराइल में बहुत ही लोकप्रिय खेल है और क्या वहां क्रिकेट खेला जाता है तो इसके लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें

1. फुटबॉल


फुटबॉल इसराइल में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय खेल है। इजरायल देश के अधिकारी इजरायल फुटबॉल एसोसिएशन ने 1954 में एशियन फुटबॉल कॉन्फ़िडरेशन (AFC) को ज्वाइन किया और 1994 में यूनियन ऑफ यूरोपियन  फुटबॉल एसोसिएशन (UEFA) को ज्वाइन किया। इजराइल के Hapoel Tel Aviv फुटबॉल क्लब ने 1966 में एशियन क्लब चैंपियनशिप जीती । Hapoel Tel Aviv 2001-02  में UEFA कप के क्वार्टर फाइनल राउंड तक पहुंचे थे। इसके साथ ही इजरायल की टीमों ने पांच बार UEFA चैंपियंस लीग ग्रुप स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। इजरायल राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने 1964 में एफसी एशियन कप जीता और इसके साथ ही उन्होंने 1970 में फीफा वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई किया । इजराइल 15 नवंबर 2008 में फीफा फुटबॉल के 15 रैंक पर पहुंचा था । 1968 और 1976 के समर ओलंपिक्स में इजराइल क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।

यह जरूर पढ़ें:- भारत की पांच प्रसिद्ध फुटबॉल एकेडमी जहां आप फुटबॉल की कोचिंग ले सकते हो।


2. बास्केटबॉल

बास्केटबॉल इजरायल में दूसरा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है। इजराइल की नेशनल बास्केटबॉल टीम ने 23 बार यूरोपियन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है। इजराइली टीम  Maccabi Tel Aviv मैं 6 बार ओपन चैंपियनशिप जीती है और टीम Hapoel Jerusalem ने 2004 में यूरोप कप जीता था । इजरायल अंडर 20 टीम‌ ने वर्ष 2000 के FIBA Europe under 20 championship में सिल्वर मेडल हासिल किया था । इजराइल की नेशनल बॉस्केटबॉल टीम दो बार समर ओलंपिक गेम में भी हिस्सा ले चुकी है। 

4. स्विमिंग

स्विमिंग करना भी इजरायल में बहुत लोकप्रिय खेल है । इजराइल स्विमिंग एसोसिएशन इजराइल देश का अधिकारिक संघ है। समर ओलंपिक्स 1996 मैं इजराइल की टीम ने पुरुषों की 4×100 मीटर मेडले रिले के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था । इजराइल के सबसे लोकप्रिय तैराक उरी बर्गमैन ने पैरालंपिक खेलों में 12 स्वर्ण पदक जीते हैं और तैराक इज़ाक ममिस्टवालोव, केरेन लिबोविच ने भी पैरालंपिक मैं कई स्वर्ण पदक जीते हैं।


यह जरूर पढ़ें :- भारत की पांच प्रसिद्ध क्रिकेट एकेडमी जहां आप कोचिंग लेकर भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हो।


5. रोइंग 

इजराइली रोइंग प्लेयर मोरन सैमुअल के 2016 समर पैरालंपिक मैं तीसरा स्थान प्राप्त करने के बाद इजराइल में इस खेल का प्रभाव बहुत बढ़ गया है और इजरायल के लोग इस खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । यह खेल भारत के केरला में खेले जाने वाले खेल वल्लम काली जैसा ही होता है। परंतु रोइंग में सिर्फ एक ही आदमी भाग लेता है। इजराइल खिलाड़ी दानी फ्रिडमैन रोइंग खेल में दुनिया में 10वें स्थान पर है और मोरन सैमुअल विश्व चैंपियन रह चुके हैं ।

अन्य लोकप्रिय खेल और क्या इजराइल में क्रिकेट खेला जाता है ?

इन सभी खेलों के अलावा इजराइल में टेनिस, ट्रैक और फील्ड, मैराथन और शतरंज का खेल भी बहुत लोकप्रिय हैं । हम बात करते हैं क्रिकेट की तो इसराइल में भी क्रिकेट खेला जाता है लेकिन वहां यह खेल ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं । इजराइल देश 1974 में आईसीसी का एक सहयोगी सदस्य बना और इजरायल वर्ष 2000 से यूरोपीय चैंपियनशिप डिविजन 2 में खेल रहा है। वर्ष 2007 इजराइल में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया जिसमें क्रोएशिया ने इजरायल को हराया जिसके नुकसान में इजरायल डिविजन 2 से डिविजन 3 में खिसक गया लेकिन वर्ष 2009 में इजराइल ने क्रोएशिया को हराकर वापस डिवीजन टू में स्थान प्राप्त किया। दोस्तों अप्रैल में क्रिकेट खेल की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है अगर समानता की बात करें तो इजराइल क्रिकेट टीम भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट टीमों की बराबरी भी नहीं कर पाती।

नोट:- अगर हमारी जी की जानकारी आपको अच्छी लगे तो हमें फॉलो जरूर करें तथा इस पोस्ट को कमेंट और शेयर जरूर करें



Post a Comment

0 Comments