दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में कौन है बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ?
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं । दिनेश कार्तिक ने 2004 में अपना ओडीआई डेब्यू मैच खेला था परंतु कई बार टीम से बाहर होने के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर ज्यादा लंबा नहीं है परंतु जितनी बार भी उन्हें खेलने का मौका मिला उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और बात करें ऋषभ पंत की तो उन्होंने हाल में ही अपना अंतरराष्ट्रीय ओडीआई डेब्यू किया है । अब देखते हैं इन दोनों में से कौन सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज है।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक का जन्म 1 जून 1985 को भारत के चेन्नई में हुआ और वह तमिलनाडु से अपने घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। दिनेश कार्तिक ने अपना ओडीआई डेब्यू 5 सितंबर 2004 को टेस्ट क्रिकेट डेब्यू 3 नवंबर 2004 को और अंतरराष्ट्रीय t20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को किया था। दिनेश कार्तिक को बहुत बार टीम से अंदर बाहर होना पड़ा है जिसका पता आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट 9 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ और अंतिम एकदिवसीय मैच 17 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ खेला तथा अपना अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच 18 मार्च 2018 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था ।
जरूर पढ़ें:- क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज
दिनेश कार्तिक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के आंकड़ों की बात करें तो इन्होंने अभी तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 27.77 की औसत से 1000 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट मैच में इनका सर्वाधिक स्कोर 129 रहा है । 2004 में अपना अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय डेब्यू करने से लेकर अभी तक इन्होंने सिर्फ 79 मैच खेले हैं जिसमें 29.92 की औसत से 1496 रन बनाए हैं जिसमें 9 अर्धशतक लगाए।
एकदिवसीय मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रन रहा है । बात करिए अगर इनके अंतरराष्ट्रीय t20 कैरियर की तो इन्होंने अभी तक कुल 18 मैच खेले जिसमें 33 से 30 की औसत से 287 रन बनाए हैं और इनका इसमें सर्वाधिक स्कोर 48 रन है । दिनेश कार्तिक एक विकेटकीपर बल्लेबाज है और बात करें अगर इनके स्थान पर कैच की तो इन्होंने टेस्ट मैच में अभी तक 51 कैच और 5 स्टंप आउट अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में 53 कैच और 7 स्टंप तथा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में इन्होंने अभी तक 9 कैच आउट और तीन स्टंप आउट किए हैं ।
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड में हुआ और इन की वर्तमान आयु 23 वर्ष है और दिल्ली से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हाल में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है। ऋषभ पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू 18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के विरुद्ध, अंतरराष्ट्रीय ओडीआई डेब्यू 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध और अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के विरुद्ध किया । पंत ने हाल में ही अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर शुरू किया है जिससे उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले ।
जरूर पढ़ें:- पूरी दुनिया क्रिकेट खेलती है तो चीन क्रिकेट क्यों नहीं खेलता?
ऋषभ पंत ने अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 45.26 की औसत से 1398 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है टेस्ट मैच में इनका सर्वाधिक स्कोर 159 रन है और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट मैचों में 75 कैच और 7 स्टंप आउट किया है। अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच की बात करे तो पंत ने अभी तक 18 मैच खेले जिसमें 33.06 की औसत से 529 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है और उनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन रहा है । इसके साथ ही उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 9 कैच आउट और 1 स्टंप आउट किया है। अंतरराष्ट्रीय टी20 में अभी तक इन्होंने 33 मैच खेले हैं जिसमें 21.33 की औसत से 512 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक लगाए हैं और इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 65 रन रहा है इसके साथ ही उन्होंने t20 में अभी तक 9 कैच आउट और 5 स्टंप आउट की है ।
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में कौन है बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ?
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में कौन बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज है यह कहना भी गलत होगा क्योंकि 1985 को जन्मे दिनेश कार्तिक की उम्र अब 35 साल के हो चली है और वह एक-दो साल में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं और दूसरी और ऋषभ पंत ने अभी हाल में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है और उनकी उम्र मात्र 23 साल है और महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह लगातार टीम के साथ बने हुए हैं । ऋषभ पंत विस्फोटक बल्लेबाज है और बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर लंबा जा सकता है ।
नोट :- अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कृपया कमेंट और शेयर जरूर करें ।
0 Comments