रोजर फेडरर ने बीच में छोड़ा फ्रेंच ओपन 2021
स्विस ( Switzerland ) के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने रविवार को खेले गए मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद फ्रेंच ओपन 2021 को छोड़ दिया है। रविवार को उनका मुकाबला जर्मनी के डोमिनिक कोएफ़र से हुआ जिसमें उन्होंने 7-6 ( 7-5 ), 6-7 ( ( 3-7 ), 7-6 ( 7-4 ), 7-5 से यह मुकाबला जीत लिया।
इस विशेष जीत के बाद अब आयोजकों से यह पता लगा है कि रोजर फेडरर अब फ्रेंच ओपन 2021 के चौथे दौर में नहीं खेलेंगे।
जरूर पढ़ें:- कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर के लिए दिया ऐसा बयान सुनकर आप भी होंगे हैरान
रोजर फेडरर ने बीच में क्यों छोड़ा फ्रेंच ओपन 2021?
20 बार ग्रैंड स्लैम विजेता रहे रोजर फेडरर ने घुटनों की सर्जरी के वजह से फ्रेंच ओपन 2021 से हट गए हैं उन्होंने अपने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि वह सन्यास से पहले कम से कम तीन मुकाबले खेलना चाहते थे लेकिन घुटनों की सर्जरी और 1 साल से भी अधिक समय के वापसी के बाद अब वो अपने शरीर को थोड़ा आराम देना चाहते हैं । उन्होंने आगे कहा कि फ्रेंच ओपन 2021 में तीन मैच जीतकर में बहुत खुशी मिली और मैं अब फिलहाल इसमें आगे नहीं खेल सकता। रोजर फेडरर आगे कहते हैं कि उनका मुख्य ध्यान अगले महीने होने वाले विंबलडन पर है जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 8 बार जीत प्राप्त की है।
0 Comments